Even during the second wave of Corona in the country, thousands of people have to go astray for its claim despite having insurance. In such a situation, the Indian insurance regulator has instructed all insurance companies to approve claims for cashless treatment related to Kovid-19 within one hour of receiving the application.
देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी हजारों लोगों को बीमा होने के बावजूद उसके क्लेम के लिए भटकना पड़ रहा है. ऐसे में भारतीय बीमा विनियामक ने सभी बीमा कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे कोविड-19 से जुड़े सभी कैशलेस इलाज के क्लेम यानी दावों को आवेदन मिलने के एक घंटे के भीतर मंजूर करें.
#Coronavirus #IRDAI